डकैती मामले में बड़ा एक्शन: 10 करोड़ रुपए के मशरूका के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, तमिलनाडु के समयपुरा जिला त्रिची में हुई थी डकैती

10 करोड़ रुपए के मशरूका के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, तमिलनाडु के समयपुरा जिला त्रिची में हुई थी डकैती
  • बडवानी पुलिस और तमिलनाडु पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
  • डकैती मामले में दो लोग अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र की बडवानी पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस की टीम के साथ मिलकर समयपुरा जिला त्रिची, तमिलनाडु राज्य में हुई डकेती की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 10 करोड़ रुपए का मशरुका जब्त किया है। 13 सितंबर की रात चेन्नई के थाना समयपुरा में फरियादी गुणावण्या से कुछ आरोपियो ने पिस्टल अड़ाकर 10 किलो सोने की लूट की थी। जिसकी कीमत 10 करोड़ बताई गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एस डी ओ पी सेंधवा अजय वाघमारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके साथ ही ए बी रोड सेंधवा पर तमिलनाडु की पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी की गई। पुलिस के अनुसार आर टी ओ बेरियर सेंधवा पर एक यात्री बस को चेक करने पर उसमें 2 संदेही मांगिलाल और विक्रम के बेग की तलाशी ली गई तो उनके काले रंग के बेग के अंदर सोने के 11 नग बिस्किट कुल वजन 2 किलो 412 ग्राम , सोने की 176 नग चूड़िया कुल वजन 3 किलो 482 ग्राम , सोने की अंगूठिया कुल वजन 646 ग्राम , सोने के ब्रेसलेट (हार) कुल वजन 853 ग्राम, सोने के जेवरात कुल वजन 781 ग्राम, सोने के गले के हार जेवरात कुल वजन 1 किलो 258 ग्राम कुल जप्त शुदा सोने का वजन 9 किलो 432 ग्राम, नगदी 3,05500 (3 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये), एक नग देशी पिस्टल तथा 02 नग कारतूस, एक मोबाइल कीमती 20000 का मिला। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिल कर लूट की घटना से मिला सामान बताया। घटना की पुष्टि होने परई तमिलनाडु पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मसरूका जब्त कर लिया।

Created On :   6 Oct 2025 9:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story